जौनपुर में खाने-पीने को लेकर विवाद:डंडे से हमले में एक की मौत, चार गिरफ्तार, तीन फरार, मुकदमा दर्ज

Aug 23, 2025 - 09:00
 0
जौनपुर में खाने-पीने को लेकर विवाद:डंडे से हमले में एक की मौत, चार गिरफ्तार, तीन फरार, मुकदमा दर्ज
जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र के चिटको गांव में शुक्रवार रात 9 बजे एक विवाद में राजकुमार राजभर की मौत हो गई। खाने-पीने को लेकर राजकुमार राजभर और रामदयाल राजभर के बीच कहासुनी हुई। विवाद बढ़ने पर रामदयाल राजभर के परिवार के लोगों ने राजकुमार राजभर पर डंडे से हमला कर दिया। सर पर गंभीर चोट लगने से राजकुमार घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल राजकुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों में से चार को हिरासत में ले लिया गया है। तीन आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0