जौनपुर में जाम से परेशान लोग:तीन रेलवे ओवरब्रिज और फुटओवर ब्रिज की मांग, डीएम को ज्ञापन दिया

Sep 16, 2025 - 12:00
 0
जौनपुर में जाम से परेशान लोग:तीन रेलवे ओवरब्रिज और फुटओवर ब्रिज की मांग, डीएम को ज्ञापन दिया
जौनपुर में रोजाना लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए स्थानीय लोगों ने मंगलवार को डीएम को ज्ञापन दिया। तिलकधारी महाविद्यालय के पूर्व छात्र नेता अवनीश रघुवंशी के नेतृत्व में लोगों ने तीन प्रमुख मांगें रखीं। कुत्तुपुर और जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने की मांग की गई है। वाजिदपुर तिराहा से सिपाह तक 4 लेन सड़क का प्रस्ताव रखा गया है। सेंट पेट्रिक्स स्कूल वाजिदपुर तिराहा और जेसीज चौराहे पर फुटओवर ब्रिज की मांग भी शामिल है। जाम की वजह से छात्र-छात्राएं, मरीज, मजदूर, अधिवक्ता और शिक्षक प्रभावित होते हैं। सदर अस्पताल से बनारस रेफर किए गए मरीजों की एंबुलेंस जाम में फंसती है। कई मरीजों की जान जा चुकी है। स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों की स्कूल बसें भी जाम में फंसती हैं। इससे बच्चे देर से घर पहुंचते हैं। अवनीश रघुवंशी ने कहा कि शासन स्तर पर इन समस्याओं को गंभीरता से लेने से जाम की समस्या का समाधान हो सकता है। इस दौरान शोभनाथ गौतम, मुकेश, अनिल, रवि प्रकाश, आदित्य, अम्बरीश और शुभम समेत कई लोग मौजूद थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0