जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हरबसपुर छून्छा गांव में एक परिवार पर दबंगों ने हमला कर दिया। रविवार सुबह दबंगों ने विश्वास मिश्रा के घर में घुसकर उनकी पत्नी पूनम मिश्रा और बच्चों को लाठी-डंडों से पीटा।घटना के समय विश्वास मिश्रा ड्यूटी पर बाहर थे। शनिवार रात को दबंगों ने पूनम मिश्रा को धमकी दी थी। अगली सुबह आधा दर्जन दबंग घर में घुस गए। उन्होंने लाठी, डंडे और ईंटों से परिवार पर हमला किया। हमले में 44 वर्षीय पूनम, 13 वर्षीय बेटी सृष्टि, 20 वर्षीय बेटा श्रेयस, 17 वर्षीय बेटा श्रुअस और 42 वर्षीय विवेकानंद घायल हुए। दबंगों ने घर में तोड़फोड़ की और सामान बाहर फेंक दिया। पूनम का आरोप है कि उनके जेवर भी छीन लिए गए। पीड़ित परिवार ने 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही विश्वास मिश्रा घर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल सृष्टि को अस्पताल ले गए। पूनम ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने पुलिस में शिकायत की थी, जिसके बाद दबंगों ने यह हमला किया। दबंगों ने धमकी दी है कि अगर पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विश्वास मिश्रा का आरोप है कि यह लोग आए दिन पुश्तैनी मकान, आबादी की जमीन हड़पने के चक्कर में मारते पीटते हैं। पुलिस भी सुनवाई नहीं करती है। चार दिन पहले भी मारपीट की थी। पुलिस से शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई।