जौनपुर में भीषण ठंड, 26 दिसंबर को स्कूल बंद:कक्षा 1 से इंटरमीडिएट तक के छात्रों के लिए आदेश जारी

Dec 25, 2025 - 19:00
 0
जौनपुर में भीषण ठंड, 26 दिसंबर को स्कूल बंद:कक्षा 1 से इंटरमीडिएट तक के छात्रों के लिए आदेश जारी
जौनपुर में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण, जिलाधिकारी के निर्देश पर 26 दिसंबर को कक्षा एक से इंटरमीडिएट तक के सभी विद्यालय छात्रों के लिए बंद रहेंगे। यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह व्यवस्था परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई और उत्तर प्रदेश बोर्ड से संबद्ध सभी विद्यालयों पर लागू होगी। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि छात्रों के लिए विद्यालय बंद रहने के बावजूद, शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक स्टाफ को निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। शिक्षकों और कर्मचारियों को विभागीय कार्य, एसआईआर अभियान और अन्य शासकीय दायित्वों का नियमित रूप से निर्वहन करना होगा। जिला प्रशासन ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। यह निर्णय बढ़ती ठंड के मद्देनजर लिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0