झांसी में अग्रसेन जयंती की रही धूम:सदर और बड़ा बाजार में रथ और घोड़ों पर सवार होकर निकले बच्चे

Sep 23, 2025 - 03:00
 0
झांसी में अग्रसेन जयंती की रही धूम:सदर और बड़ा बाजार में रथ और घोड़ों पर सवार होकर निकले बच्चे
झांसी में महाराजा अग्रसेन की जयंती के मौके पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं, देर रात सदर बाजार और बड़ा बाजार में शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के लोग शामिल हुए। वहीं, बच्चे घोड़े और रथ पर सवार होकर यात्रा में चल रहे थे। बता दें कि झांसी के कोतवाली और सदर बाजार इलाके में अग्रवाल समाज की काफी संख्या है। साथ ही सामाजिक आयोजनों के लिए यहां अग्रसेन भवन भी बनाया गया है। यहीं, से सोमवार को महाराजा अग्रसेन की जयंती पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया। सदर बाजार में महाराजा अग्रसेन भवन से शोभायात्रा की शुरूआत हुई, जो सदर बाजार के अलग-अलग इलाकों से होते हुए अग्रसेन भवन पहुंची। शोभायात्र में बैंड पर देशभक्ति और धार्मिक गीत गाए जा रहे थे। वहीं, समाज के बच्चों को सफेद कुर्ता-पैजामा और पगड़ी पहनाकर घोड़ों पर सवार कराया गया। दूसरी तरफ कोतवाली इलाके के चौधरयान से देर रात शोभायात्रा शुरू हुई। जिसमें सैंकड़ों अग्रवाल समाज के महिला-पुरुष शामिल हुए। चौधरयाना से शुरू हुई शोभायात्रा रानी महल, सिंधी तिराहा, कोतवाली की ढाल, गन्दीगर का टपरा, सराफा बाजार, मानिक चौक होते हुए बड़ा बाजार पहुंची। वहीं, शोभायात्रा यात्रा में घोड़ों पर सवार बच्चे सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। वहीं, दूसरी तरफ युवतियों को राथ पर सवार कर शोभायात्रा में शामिल किया गया। देर रात यात्रा अग्रसेन भवन पर सम्पन्न हुई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0