झांसी में ऑफिस जाते वक्त MES कर्मी की मौत:बेटा बोला-पापा चाय पीकर जूते पहन रहे थे, अचानक चक्कर आने लगे

Nov 12, 2025 - 04:00
 0
झांसी में ऑफिस जाते वक्त MES कर्मी की मौत:बेटा बोला-पापा चाय पीकर जूते पहन रहे थे, अचानक चक्कर आने लगे
झांसी में मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस यानी MES में नौकरी करने वाले अधेड़ की ऑफिस के लिए निकलते समय मौत हो गई। बेटा बोला पापा को जूते पहनते वक्त चक्कर आया था। हम लोग उन्हें मेडिकल कॉलेज लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया है। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के चंद्रशेखर आजाद मोहल्ले में रहने वाले 52 साल के घनश्याम कुमार रावत मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस डिपार्टमेंट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं। मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजे वह ऑफिस जाने किस लिए तैयार हुए थे। इसके बाद उन्होंने चाय-नाश्ता और ऑफिस जाने के लिए जूते पहनने लगे। छोटे बेटे प्रिंस ने बताया कि पापा एक मोजा ही पहना था कि उन्हें। चक्कर आने लगे। इसके बाद वह कुछ मिनट बेड पर लेटे। प्रिंस ने बताया कि हम लोग तुरंत उन्हें मेडिकल कॉलेज लेकर आए तो यहां डॉक्टर्स ने उनका परीक्षण करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0