झांसी के मोंठ ब्लॉक स्थित समथर थाना क्षेत्र के ग्राम छेवटा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गांव के नदी किनारे जंगल में रविवार को 20 वर्षीय मोनू का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। मृतक के चाचा जब जानवर चराने खेत किनारे पहुंचे, तो उन्होंने युवक को पेड़ पर लटकता देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। समथर थानाध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरा। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि, परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या कर उसे फंदे पर लटकाया गया है। थानाध्यक्ष के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। घटना से गांव में तनाव का माहौल है। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हुए और पुलिस से सच्चाई सामने लाने की मांग की। पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। जल्द ही स्पष्ट होगा कि यह आत्महत्या है या हत्या का मामला।