झांसी में एक बार फिर कार चलते-चलते जलने लगी। चालक को आग लगने की भनक पड़ी तो वह चलती कार में से कूद कर भागा। उसने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन चंद सेकेंड में आग ने पूरी कार को चपेट में ले लिया। यहां स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर मौके पर बुलाया, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। यहां एक युवक सदर बाजार थाना क्षेत्र के यूनियन रेडियो शोरूम के सामने से कार पर गुजर रहा था। इसी दौरान कार के बोनट से धुआं निकलने लगा। कार चला रहे युवक को इस बात का एहसास हुआ तो वह चलती कार से ही उतर कर भाग खड़ा हुआ। हालांकि, कार काफी कम गति में होने के चलते युवक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। यहां राहगीरों ने सड़क पर चलती कार जलती देखी तो युवक के साथ मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास भी किया लेकिन वह सफल नहीं हो सके। लोग पानी डालकर आग बुझाने की जितनी कोशिश करते आग उतनी ही भड़कती जा रही थी। इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड बुलाई गई। फायर फाइटर ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, हालांकि तबतक कार जल चुकी थी। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं सड़क पर जलती कार से किसी प्रकार की जनहानि न हो इसके लिए सदर बाजार पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि कार में आग संभवतः शार्ट सर्किट से लगी है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। चालक मौके पर नहीं मिला। धुएं से लोग हुए परेशान सदर बाजार थाना क्षेत्र में जली कार से उठे धुएं ने यहां घरों में रह रहे लोगों को भी परेशानी में डाल दिया। कार के जलने से दुएं का गुबार उठा और पूरे इलाके में फैलता गया, जिससे लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हुई।