उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर इटौली गांव में दो दिन पहले एक युवक का शव झाड़ियों में पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने थाने का घेराव करते हुए बहू और उसके ससुराल वालों पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। मृतक के पिता शत्रुघ्न लोधी, निवासी मोहित उद्दीनपुर, ने हुसैनगंज थाना पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे दिनेश कुमार की शादी 1 जुलाई 2025 को गुड़िया देवी के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही बेटे और बहू के बीच घरेलू विवाद होने लगा था। तहरीर के अनुसार, नवरात्र के समय बहू गुड़िया देवी झगड़ा कर अपने जेवरात लेकर मायके चली गई थी। जाने से पहले उसने बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी थी। पिता ने आरोप लगाया कि बहू अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की योजना बना रही थी। शत्रुघ्न लोधी ने बताया कि बहू गुड़िया देवी की बड़ी बहन अरुणा देवी, निवासी मोहिउद्दीनपुर, ने 25 दिसंबर 2025 को शाम करीब 5 बजे उनके बेटे दिनेश कुमार को साजिश के तहत बहाने से गुड़िया देवी के पास जलालपुर इटौली बुलाया। रात में गुड़िया देवी ने अपने भाई गुड्डू, दीपू और अन्य परिजनों के साथ मिलकर दिनेश को गांव किनारे जंगल में महुआ के पेड़ के पास पीट-पीटकर मार डाला। मृतक के पिता ने बताया कि उनके बेटे की बाइक पास में ही पड़ी थी। रास्ते से निकल रहे लोगों ने डायल 112 को सूचना दी। जब उन्हें जानकारी मिली, तब तक बेटे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका था। इस मामले में थाना प्रभारी आलोक कुमार पांडे ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।