टाटा हैरियर और सफारी के एडवेंचर एक्स वैरिएंट लॉन्च:सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS फीचर, कीमत ₹18.99 लाख से शुरू

Aug 5, 2025 - 17:00
 0
टाटा हैरियर और सफारी के एडवेंचर एक्स वैरिएंट लॉन्च:सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS फीचर, कीमत ₹18.99 लाख से शुरू
टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर SUV हैरियर और सफारी के नए एडवेंचर X वैरिएंट भारत में लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन वैरिएंट्स में टॉप वैरिएंट्स वाले फीचर्स दिए हैं और इनकी कीमत भी कम की है। कंपनी ने फिलहाल दोनों कारों के मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत ही रिवील की हैं। हैरियर एडवेंचर एक्स वैरिएंट की शुरुआती कीमत 18.99 लाख रुपए रखी गई है। वहीं, सफारी एडवेंचर एक्स वैरिएंट की शुरुआती कीमत 19.99 लाख रुपए है। हैरियर का मुकाबला महिंद्रा XUV 700, MG हेक्टर, जीप कंपास, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस से है। जबकि, टाटा सफारी का मुकाबला MG हेक्टर प्लस, हुंडई अल्कजार और महिंद्रा XUV 700 से है। टाटा हैरियर : वैरिएंट वाइस प्राइस टाटा सफारी : वैरिएंट वाइस प्राइस सेफ्टी के लिए लेवल-2 ADAS फीचर्स दोनों कार में सेफ्टी के लिए 360° कैमरा के साथ लेवल-2 ADAS फीचर्स मिलते हैं। इनमें लेन कीप असिस्ट, एडेप्टिव स्टीयरिंग असिस्ट, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग और हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। परफॉर्मेंस : 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन 2023 टाटा सफारी और टाटा हैरियर में पहले की तरह 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 170 ps की मैक्सिमम पावर और 350 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। हैरियर का माइलेज सफारी का माइलेज

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0