हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सोमवार शाम एक महिला की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में रेलवे ट्रैक पर बिखर गया। मृतका की पहचान अलीगढ़ जिले के खैर तहसील के गांव शिवाला निवासी 50 वर्षीय शशि के रूप में हुई है। वह दिल्ली पुलिस में कार्यरत रामकिशन की पत्नी थीं और इस समय दिल्ली के रोहिणी इलाके में रह रही थीं। गोमती एक्सप्रेस से पहुंची थीं स्टेशन जानकारी के अनुसार, शशि गोमती एक्सप्रेस से हाथरस जंक्शन स्टेशन पर उतरी थीं। ट्रेन से उतरने के बाद वह गलती से रॉन्ग साइड में ट्रैक पार करने लगीं। इसी दौरान दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही समर स्पेशल एक्सप्रेस की चपेट में आ गईं। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शव के पास मिले बैग से हुई पहचान हादसे के बाद रेलवे और जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। महिला के पास से मिले बैग और दस्तावेजों से उनकी पहचान हो सकी। वह अपने मायके जाने के लिए दिल्ली से अलीगढ़ आ रही थीं। उनका मायका इगलास थाना क्षेत्र के गांव तोछीगढ़ में है।जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ भेज दिया है। साथ ही परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी गई है। हादसे के बाद समर स्पेशल एक्सप्रेस करीब पांच मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही।