बस्ती पुलिस ने अमृतभारत एक्सप्रेस में हुए धमाके के मामले में बिहार के दो यात्रियों को गिरफ्तार किया है। इन पर ट्रेन में पोटाश गन से फायरिंग करने का आरोप है। घटना के दौरान एक यात्री ऋतुराज ठाकुर ट्रेन से गिर गया था, जिसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पोटाश गन भी बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सीतामढ़ी जिले के नानपुर थानाक्षेत्र के गढौल शरीफ निवासी अमित यादव उर्फ माझी और वाजिदपुर निवासी ऋतुराज के रूप में हुई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर हिंजल अंसारी की टीम ने इन्हें बस्ती रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन के पास से पकड़ा। यह घटना बुधवार-बृहस्पतिवार की रात करीब 2:36 बजे आनंद विहार से सहरसा जाने वाली अमृतभारत एक्सप्रेस (डाउन) में हुई थी। ट्रेन के गौर रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ने पर तेज धमाका हुआ, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद ओवरब्रिज के पास चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी गई। जीआरपी की प्रारंभिक जांच में पहले झोले में पटाखे फटने की आशंका जताई गई थी, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पोटाश गन से फायरिंग की बात स्पष्ट हुई। धमाके के बाद मची अफरातफरी में गेट के पास बैठे ऋतुराज ठाकुर ट्रेन से गिर गए थे। उनका शव कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक पर मिला था। शुरुआत में इस मौत को धमाके से नहीं जोड़ा गया था। जीआरपी के अनुसार, दोनों आरोपियों ने बरामद गन से फायरिंग करने की बात कबूल की है। जांच में पता चला कि अमित यादव, ऋतुराज राय और मृतक ऋतुराज ठाकुर आनंद विहार से छठ मनाने बिहार जा रहे थे और कोच संख्या एस-9 में सफर कर रहे थे। मृतक के पिता बब्बन जी ठाकुर की तहरीर पर अमित यादव और ऋतुराज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।