ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत:बहन बोली- इकलौता भाई नहीं रहा, मां रोते रोते बेसुध

Dec 12, 2025 - 19:00
 0
ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत:बहन बोली- इकलौता भाई नहीं रहा, मां रोते रोते बेसुध
भदोही के औरई थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय युवक सुजीत पटेल की मौत हो गई। यह घटना बभनौटी गांव के पास दोपहर करीब 12:30 बजे हुई। एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं। खेतलपुर गांव निवासी सुजीत पटेल अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। वह आईटीआई करने के साथ-साथ शटरिंग का काम करके घर का भरण-पोषण करता था। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और आय का एकमात्र स्रोत बंद हो गया है। सुजीत आज भी काम के लिए घर से निकला था। बभनौटी गांव के पास पहुंचते ही मिट्टी लादकर जा रहे एक ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। बहन का रो रोकर बुरा हाल सुजीत की मां मुन्नी देवी और बहन नीतू (कक्षा 10 की छात्रा) का रो-रोकर बुरा हाल है। सुजीत के पिता मुंबई में मजदूरी करते हैं और घटना की सूचना मिलते ही घर के लिए रवाना हो गए हैं। परिजनों और ग्रामीणों की मांग है कि खनन विभाग द्वारा ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए और उनकी एफआईआर भी लिखी जाए। वे इन मांगों के पूरा होने तक शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराने पर अड़े हैं। क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा और एसडीएम औरई लगातार परिजनों से बातचीत कर रहे हैं ताकि उन्हें पोस्टमार्टम के लिए राजी किया जा सके। हालांकि, परिजन अभी तक पुलिस प्रशासन को शव को छूने से मना कर रहे हैं। मृतक का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और टीनशेड व दो कमरों में जीवन यापन करता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0