डायल-112 के सिपाही ने की अभद्रता:हरदोई में नशे में धुत आरक्षी हुआ निलंबित, 7 दिन में जांच रिपोर्ट तलब

Sep 5, 2025 - 18:00
 0
डायल-112 के सिपाही ने की अभद्रता:हरदोई में नशे में धुत आरक्षी हुआ निलंबित, 7 दिन में जांच रिपोर्ट तलब
हरदोई में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने एक आरक्षी को निलंबित कर दिया है। थाना संडीला क्षेत्र में डायल-112 (पीआरवी 6467) पर तैनात आरक्षी राधेश्याम पर यह कार्रवाई की गई है। आरक्षी राधेश्याम पर शराब के नशे में एक सूचनाकर्ता से अभद्र व्यवहार करने का आरोप था। क्षेत्राधिकारी संडीला की प्राथमिक जांच रिपोर्ट के बाद एसपी ने यह कदम उठाया। निलंबन आदेश में क्षेत्राधिकारी लाइन को विस्तृत जांच सौंपी गई है। उन्हें 7 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है। पुलिस अधीक्षक ने जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि कर्तव्यों में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0