डिडौली में डंपर चालक की लापरवाही से हादसा:अचानक ब्रेक लगाने से स्कूटी सवार की मौत, चालक फरार

May 11, 2025 - 14:00
 0
डिडौली में डंपर चालक की लापरवाही से हादसा:अचानक ब्रेक लगाने से स्कूटी सवार की मौत, चालक फरार
मुरादाबाद के थाना मझोला के नया गांव गागन निवासी जितेंद्र शुक्ला की रविवार सुबह एक दुर्घटना में मौत हो गई। जितेंद्र अपने घर से पिलखुवा की ओर जा रहे थे। डिडौली सीएनजी पंप के पास रेत से भरे डंपर के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे पीछे से आ रही स्कूटी डंपर से टकरा गई। हादसे में स्कूटी चालक जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। डंपर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर और स्कूटी को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अमरोहा भेज दिया गया है। मृतक कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करते थे। उनके बैग में रखे 26,000 रुपये पुलिस ने परिजनों को सौंप दिए हैं। जितेंद्र के परिवार में पत्नी निर्वेश शुक्ला, पुत्र विमल शुक्ला और पुत्री प्रेरणा शुक्ला हैं। परिवार के सदस्य इस दुर्घटना से बेहद दुखी हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0