सोनभद्र में साइबर ठगों ने जिलाधिकारी कार्यालय से सेवानिवृत्त एक कर्मचारी से करीब दो लाख रुपए की ठगी की है। ठगों ने खुद को बैंक कर्मचारी बताकर योनो ऐप से संबंधित झांसा दिया और पलभर में खाते से पैसे निकाल लिया। सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के विकास नगर कॉलोनी निवासी राकेश कुमार श्रीवास्तव,जिलाधिकारी कार्यालय से सेवानिवृत्त हुए हैं, राकेश कुमार के मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को एसबीआई बैंक का कर्मचारी बताया और कहा कि उनका योनो एप्लिकेशन चालू कराना आवश्यक है। ठग ने राकेश कुमार को विश्वास में लेकर वॉट्सऐप पर एक लिंक भेजा। लिंक खोलते ही राकेश कुमार ठग के झांसे में आ गए। बातचीत के दौरान ठग ने सर्वर डाउन होने का बहाना बनाकर उन्हें उलझाए रखा और इसी बीच पाँच ट्रांजैक्शन के जरिए उनके खाते से कुल 1 लाख 98 हजार रुपए निकाल लिए। जब राकेश कुमार को खाते से रकम कटने की जानकारी हुई, तो उन्होंने तत्काल राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। इसके अतिरिक्त, उन्होंने राबर्ट्सगंज कोतवाली में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराते हुए पुलिस और बैंक से पैसे वापस दिलाने की मांग की है। राकेश कुमार ने बताया कि फोन करने वाला व्यक्ति बिल्कुल बैंक कर्मचारी जैसा लग रहा था और नंबर भी असली प्रतीत हो रहा था। उसने योनो ऐप चालू न होने पर खाता बंद होने की बात कही थी। उन्हें ठगी का अंदाजा नहीं था और पलक झपकते ही उनके खाते से लगभग दो लाख रुपये निकल गए। बता दे कि साइबर अपराधी लगातार नई-नई तरकीबों से आम लोगों को निशाना बना रहे हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और बैंक से संबंधित जानकारी फोन या व्हाट्सएप पर साझा न करें। लोगों को समय रहते सावधान रहने की सलाह दी गई है।