बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक डीएलएड छात्रा पूजा उर्फ अंजली ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें छात्रा ने डिप्रेशन में होने की बात कही है और किसी को भी अपनी मौत का जिम्मेदार नहीं ठहराया है। भारत पेट्रोलियम से सेवानिवृत्त चंद्रभान की सबसे छोटी बेटी पूजा का शव परिजनों को मंगलवार सुबह घर के अंदर फंदे पर लटका मिला। परिवार में तीन भाई-बहन हैं। घटना के समय बड़ा भाई देवेंद्र उर्फ मनीष ससुराल गया हुआ था, जबकि छोटा भाई कुलदीप उर्फ सोनू घर पर ही मौजूद था। सूचना मिलते ही कसीओ/एएसपी सोनाली मिश्रा, थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह और मढ़ीनाथ चौकी प्रभारी रविन्द्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेसिक टीम ने भी घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस को कमरे से मिले सुसाइड नोट में पूजा ने लिखा है कि वह लंबे समय से डिप्रेशन में थी। उसने अपने इस कदम के लिए किसी को भी दोषी नहीं ठहराया है। परिजनों ने बताया कि पूजा शांत स्वभाव की और पढ़ाई में होशियार थी। वह डीएलएड कोर्स कर रही थी और हाल ही में अपनी परीक्षाओं की तैयारी में जुटी थी। परिवार के अनुसार, उसने कभी किसी परेशानी या तनाव का जिक्र नहीं किया था। एएसपी सोनाली मिश्रा ने जानकारी दी कि सुसाइड नोट में मृतका ने खुद को डिप्रेशन में बताया है और फिलहाल किसी के खिलाफ कोई आरोप नहीं है। पुलिस ने बताया कि यह प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग की जांच कराई जाएगी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।