तरकुलवा में शराब दुकान पर चाकूबाजी:युवक गंभीर घायल, भीड़ ने आरोपी को पीटकर पुलिस को सौंपा

Jan 1, 2026 - 13:00
 0
तरकुलवा में शराब दुकान पर चाकूबाजी:युवक गंभीर घायल, भीड़ ने आरोपी को पीटकर पुलिस को सौंपा
देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक कंपोजिट शराब की दुकान के पास हुए विवाद में एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कसया-देवरिया मार्ग पर विद्युत उपकेंद्र के सामने स्थित कंपोजिट शराब की दुकान के पास दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने चाकू निकालकर हमला कर दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा। घायल युवक की पहचान तरकुलवा दुबेटोला निवासी संतोष यादव पुत्र रामवृक्ष यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि चाकू पेट में लगने से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है। इस घटना के संबंध में आरोप है कि तरकुलवा ब्लॉक प्रमुख के भतीजे ने शराब के नशे में धुत होकर इस वारदात को अंजाम दिया। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस आरोप की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपियों की पहचान की जा रही है और तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0