शाहजहांपुर में एक सरकारी कार्यालय के अंदर लेखपाल के साथ गाली-गलौज और धमकी का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठ रही है। यह घटना पुवायां तहसील कार्यालय की बताई जा रही है। वीडियो में कुछ लोग एक लेखपाल के साथ अभद्रता करते और गाली-गलौज करते दिख रहे हैं। लेखपाल चुपचाप सिर झुकाए यह सब सहते नजर आ रहे हैं। आरोपियों ने लेखपाल को देख लेने की धमकी भी दी। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विवाद किस बात को लेकर हुआ था और गाली-गलौज करने वाले कौन लोग हैं। इस मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। इससे पहले भी शाहजहांपुर की सदर तहसील में एक विकलांग कानूनगो के साथ पैमाइश को लेकर दबंगों ने गाली-गलौज की थी और उन्हें पीटने की कोशिश की थी। उस मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी और अगले दिन पैमाइश कराई गई थी।