तहेरे भाई के हत्यारे को उम्रकैद:मुरादाबाद में 2 साल पहले भाई के सीने पर तमंचा रखकर मारी थी गोली

Dec 16, 2025 - 10:00
 0
तहेरे भाई के हत्यारे को उम्रकैद:मुरादाबाद में 2 साल पहले भाई के सीने पर तमंचा रखकर मारी थी गोली
मुरादाबाद में तहेरे भाई की हत्या करने वाले एक आरोपी को दोषसिद्ध करते हुए अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। जबकि इस मामले में एक अन्य आरोपी को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया गया है। मामला मुरादाबाद शहर के कटघर थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली रचना यादव ने कटघर थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें रचना यादव ने कहा था कि 29 जनवरी 2024 को उसके पति अन्नू यादव और देवर अंकुश के बीच विवाद हो गया था। शोर शराबा होने पर अन्नू का चचेरा भाई रॉकी यादव भी मौके पर आ गया था। लेकिन अन्नू ने यह कहते हुए रॉकी को वहां से चले जाने को कहा था कि यह हम भाइयों का आपस का विवाद है। हम इसे खुद ही निपटा लेंगे,तुम्हें बीच में पड़ने की जरूरत नहीं है। इसे रॉकी यादव ने अपना अपमान समझा और 30 जनवरी 2024 को अन्नू जबबैलगाड़ी लेकर खेत से घर लौट रहा था। तभी रॉकी ने उसे रोका और उसके साथ मारपीट कर दी। अन्नू इस बात की शिकायत लेकर जब रॉकी के घर जाने लगा तो रॉकी ने अपने भाई अजीत और पिता शमशेर सिंह के साथ मिलकर अन्नू और उसके भाई अंकुश को घेर लिया। रॉकी यादव ने अन्नू के सीने पर तमंचा रखकर गोली मार दी। जिससे अन्नू की मौके पर ही मौत हो गई थी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0