उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में गंगा नदी में डूबने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। बाद में मृतक की पहचान तांगा चालक इस्माइल (50) के रूप में हुई, जिसका शव उनके बेटे गुलज़ार ने पहचाना। स्थानीय लोगों ने सुबह रविदास नगर घाट के पास गंगा किनारे एक शव तैरता देखा। सूचना पर गंगाघाट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर जांच शुरू की। प्रारंभिक पूछताछ में मृतक की तत्काल पहचान नहीं हो सकी। इसी बीच, मनसा खेड़ा निवासी गुलज़ार ने गंगाघाट कोतवाली में अपने पिता इस्माइल के लापता होने की सूचना दी। पुलिस ने उसे रविदास नगर में मिले शव की पहचान करने के लिए बुलाया, जहाँ उसने अपने पिता के शव की पुष्टि की। परिवार के अनुसार, इस्माइल तांगा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। वह सुबह बिना किसी को बताए घर से निकले थे और शाम तक वापस नहीं लौटे। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की थी। मृतक के परिवार में पत्नी सदरुल, बेटी मुस्कान (18), और दो बेटे गुलज़ार (16) व अनस (15) हैं। इस्माइल ही परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। इस घटना से परिवार पर गहरा प्रभाव पड़ा है। कोतवाली प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का अनुमान है कि मृतक नहाते समय या फिसलकर नदी में गिर गया होगा।