शाहजहांपुर में लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर एक तांत्रिक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। विद्युत उपकेंद्र के पीछे नहर किनारे पुआल में छिपा यह शव कई दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है। कटरा थाना क्षेत्र के लखनऊ-दिल्ली हाईवे स्थित विद्युत उपकेंद्र के पास नहर किनारे एक झोपड़ी में अनिल कश्यप उर्फ अन्नू तांत्रिक रहता था। कई दिनों तक तांत्रिक के न दिखने पर स्थानीय लोगों ने उसकी तलाश की। दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची कटरा पुलिस को झोपड़ी के पास नहर में पुआल के नीचे शव मिला। पुआल हटाने पर शव काफी क्षत-विक्षत अवस्था में था, जिससे प्रतीत होता है कि उसकी मौत कई दिन पहले हुई होगी। सूचना मिलते ही सीओ तिलहर ज्योति यादव और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए हैं। शव से कुछ दूरी पर एक बच्चे की शर्ट और एक पेड़ पर बच्चों का झूला भी मिला है। इसके अलावा, मौके से तंत्र-मंत्र से संबंधित किताबें भी बरामद हुई हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। तांत्रिक पिछले काफी समय से अपने परिवार के संपर्क में नहीं था। सीओ तिलहर ज्योति यादव ने पुष्टि की कि एक व्यक्ति का शव मिला है, जिसके ऊपर पुआल पड़ी थी और यह कई दिन पुराना लग रहा है। उन्होंने कहा कि जांच के निर्देश दिए हैं। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।