तीन घरों में चोरी हुई थी चोरी:आठ दिन बाद भी चोरों का सुराग नहीं, पीड़ित एसपी से मिली

Dec 22, 2025 - 22:00
 0
तीन घरों में चोरी हुई थी चोरी:आठ दिन बाद भी चोरों का सुराग नहीं, पीड़ित एसपी से मिली
ललितपुर जिले के तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तरगुवां में 14 दिसंबर की रात तीन घरों में चोरी हुई थी। घटना के आठ दिन बाद भी पुलिस चोरों का कोई सुराग लगा पाई है। इससे परेशान होकर पीड़ित परिवारों के साथ बीस से अधिक महिलाएं सोमवार को ललितपुर पहुंचीं और चोरी की घटना का खुलासा करने की मांग की। पीड़ितों ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पर कोई उचित कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। ग्राम तरगुवां निवासी घनश्याम पुत्र मुलू रैकवार ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर बताया कि 15 दिसंबर की सुबह जब वे सोकर उठे, तो उनके कमरे का सामान बिखरा हुआ था और ताला टूटा था। घर से सोने का मंगलसूत्र, हाफ पेटी सहित तीन हजार रुपये गायब मिले। घनश्याम ने बताया कि यह सभी चोरी का सामान उनकी बेटी का था, जिसके कारण ससुराल वाले उनकी बेटी को ताने मार रहे हैं और चोरी हुए जेवरात वापस मांग रहे हैं। इसी तरह, ग्राम तरगुवां के निवासी नारायण पुत्र चैनू रैकवार ने बताया कि 15 दिसंबर की सुबह उनके घर का सामान भी बिखरा पड़ा था। उनके घर से सोने का मंगलसूत्र, चांदी की बिछिया और करीब 4 लाख 53 हजार रुपए की नकदी गायब मिली। एक अन्य पीड़ित सुनीता पत्नी मुकेश रैकवार ने बताया कि 15 दिसंबर की सुबह जब वे सोकर उठीं, तो उनके कमरे का ताला टूटा हुआ था और चांदी व सोने के जेवरात गायब थे। पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने कोतवाली तालबेहट में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। उनका आरोप है कि पुलिस उल्टे घर वालों पर ही चोरी करने की बात कह रही है। सभी पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है और जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने इस संबंध में कहा कि मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0