तीन बाइक सवारों को कैंटर ने रौंदा, एक की मौत:एटा में दो गंभीर रूप से घायल, तेरहवीं से लौट रहे थे तीनों

Jun 8, 2025 - 09:00
 0
तीन बाइक सवारों को कैंटर ने रौंदा, एक की मौत:एटा में दो गंभीर रूप से घायल, तेरहवीं से लौट रहे थे तीनों
एटा जनपद के मलावन थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। लालडुंडबारा के पास तेज रफ्तार डीसीएम (कैंटर) ने पीछे से बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। हादसे में अवधेश नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां घायलों का इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, मृतक अवधेश पुत्र रामसिंह, उसका बड़ा भाई भूपेंद्र और दोस्त नीरज पुत्र रणवीर, तेरहवीं की दावत खाकर पेसरई (थाना बागवाला, एटा) से वापस अपने गांव लौट रहे थे। लालडुंडबारा के पास पीछे से तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों सड़क पर जा गिरे। दो घायल मेडिकल कॉलेज में भर्ती हादसे में अवधेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भूपेंद्र और नीरज गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों को एटा के वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हादसे की सूचना परिजनों को दी गई तो वे बदहवासी की हालत में मेडिकल कॉलेज पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। डीसीएम चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। डॉक्टर बोले: एक की मौत, दो की हालत नाजुक घायलों का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. धीरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि “हमें तीन युवक लाए गए थे, जिनमें एक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। दो अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है, जिनका उपचार किया जा रहा है।”

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0