तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने युवक को कुचला:मटर बेंचकर लौट रहा था, हिच टूटने से हुआ हादसा

Dec 22, 2025 - 19:00
 0
तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने युवक को कुचला:मटर बेंचकर लौट रहा था, हिच टूटने से हुआ हादसा
जालौन कोतवाली क्षेत्र के ऐदलपुर गांव में रविवार देर रात एक सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक पवन कुमार की मौत हो गई। पवन कुमार रविवार को हरी मटर बेचने बाबई स्थित कांटे पर गया था। दिन में मटर बेचने के बाद वह रात में अपने गांव ऐदलपुर लौट रहा था। गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया गया कि ट्रैक्टर की ट्राली का हिच अचानक टूट गया, जिससे ट्राली ट्रैक्टर से अलग हो गई। हिच टूटने से लगे झटके के कारण पवन का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर जा गिरा। उसके सिर में गंभीर चोट आई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सड़क से गुजर रहे अन्य किसानों ने पवन को सड़क पर पड़ा देखा और तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0