जालौन के कैलिया थाना क्षेत्र में तैनात दरोगा पर एक युवक ने जबरन उठाकर मारपीट करने, फर्जी मुकदमे में फंसाने और 30 हजार रुपए वसूलने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस उपाधीक्षक कोंच से करते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कैलिया क्षेत्र के रहने वाले युवक पवन उर्फ जगत नारायण पुत्र रामस्वरूप शिवहरे ने आरोप लगाया है कि 18 जुलाई की शाम करीब 5 बजे वह अपने घर के पड़ोस के लोगों के साथ बाहर दहला काट खेल रहा था। तभी दरोगा मोहित यादव आए, उसे और तीन अन्य युवकों को जबरन पकड़ लिया। पवन का आरोप है कि थाने ले जाकर दरोगा ने उसे बुरी तरह डंडों से पीटा। जिससे उसके दाहिने हाथ की उंगली में फैक्चर हो गया। थैले में देसी शराब के क्वार्टर डालकर फोटो खींचा पीड़ित का कहना है कि उस पर जबरन दो किलो गांजा रखने का झूठा आरोप लगाकर जेल भेज रहे थे, जिस पर उसके पिता से 30,000 रुपए वसूले गए। ये पैसे उन्होंने गहने बेचकर जुटाए। इसके बाद 19 जुलाई को दोपहर करीब 12 बजे दरोगा ने उसे गाड़ी में बिठाया और सलैया रोड पर एक थैले में देसी शराब के क्वार्टर डालकर फोटो खींची। फिर धमकी दी कि भागे तो गोली मार देंगे। शाम करीब 5 बजे उसे दफा 60 के तहत चालान कर दो अन्य लोगों के हस्ताक्षर लेकर छोड़ा गया। किसी को बताया तो बड़े केस में फंसा देंगे पीड़ित ने आरोप लगाया कि दरोगा ने जाते-जाते धमकी दी कि यदि यह बात किसी को बताई तो किसी बड़े केस में फंसा देंगे। युवक और उसके परिजनों का कहना है कि उन्हें न्याय चाहिए और इस पूरे प्रकरण की गांव स्तर पर जांच होनी चाहिए। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक कोंच से मिलकर निष्पक्ष जांच व भ्रष्ट दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सीओ परमेश्वर प्रसाद का कहना है कि मामले की जांच पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें दी गई है, जांच में यदि सत्यता पाई जाती है, तो कार्रवाई की जाएगी।