सुल्तानपुर के सदर तहसील के सरैया ब्लॉक दुबेपुर में दलित आबादी की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। रेहाना बानो ने गाटा संख्या-199 में डेढ़ धुर जमीन का बैनामा कराया है। वह टांडा-बांदा हाईवे पर स्थित गाटा संख्या-196 की दलित आबादी की जमीन पर भी कब्जा कर रही हैं। गाटा संख्या-196 पर पिछले 50 सालों से अनुसूचित जाति के 10 परिवार निवास कर रहे हैं। ये सभी परिवार इस जमीन के कानूनी पट्टेदार हैं। रेहाना बानो 17 मई 2025 से अपनी डेढ़ धुर जमीन की आड़ में दो बिस्वा जमीन पर निर्माण करा रही हैं। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत की है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि रेहाना बानो के पति अब्दुल माजिद भू-माफिया हैं। उन्होंने मांग की है कि रेहाना बानो को केवल उनकी कानूनी जमीन गाटा संख्या-199 का कब्जा दिया जाए। अब तक नहीं हुई कार्रवाई
इसके साथ ही गाटा संख्या-196 से अवैध कब्जा हटाया जाए। राम खेलावन, राम नरेश, राकेश कुमार, शेर बहादुर, बृज बहादुर और गुलाबचंद समेत कई स्थानीय लोगों ने शिकायत की है। अधिकारियों से बार-बार शिकायत के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।