जालौन के कालपी में दलित परिवार को अपनी बेटी की शादी की कीमत बेरहमी से पिटकर चुकानी पड़ी। आरोप है कि दबंगों ने परिवार के सदस्यों को बेरहमी से उठा-उठाकर पटका और जानलेवा हमला किया। घटना कालपी कोतवाली क्षेत्र के मुन्ना फुलपावर चौराहे के पास स्थित कालपी गार्डन की बताई जा रही है। पीड़ित परिवार का कहना है कि शादी समारोह के दौरान एक स्थानीय युवक से मामूली कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद वहां मौजूद कुछ अराजक तत्वों ने पूरे परिवार को निशाना बना लिया। आरोप है कि उन लोगों ने लड़की के बाल पकड़कर उस पर जानलेवा हमला किया और फिर घर की महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को भी नहीं बख्शा। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दबंग दलित परिवार को बेरहमी से मारते और जमीन पर पटकते दिख रहे हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि दबंगों ने 1 सोने की चेन, कुछ नकदी और मोबाइल फोन भी छीन लिया। मारपीट के दौरान मोबाइल भी टूट गया। बेटी की हालत देख फूट-फूट कर रो पड़ा पिता घटना के बाद परिवार की बेटी बेसुध पड़ी रही, वहीं पिता अपनी बेटी की हालत देख फूट-फूट कर रोने लगा। परिवार ने बताया कि न सिर्फ उन्हें मारा गया, बल्कि उनके साथ मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया गया। प्रशासन से कार्रवाई की मांग पीड़ितों का आरोप है कि दबंगों को प्रशासन का कोई डर नहीं है, इसलिए वे खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।