दलीप ट्रॉफी के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले गुरुवार से शुरू हुए। बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मैदानों पर दोनों मैच हो रहे हैं। दूसरे दिन का खेल जारी है। टी-ब्रेक से पहले वेस्ट जोन की टीम पहली पारी में 438 रन पर ऑलआउट हो गई है, जबकि सेंट्रल जोन ने एक विकेट पर 118 रन बना डाले हैं। दानिश मालेवर नाबाद 57 और शुभम शर्मा 15 रन पर नाबाद हैं। एक अन्य सेमीफाइनल में साउथ जोन ने नॉर्थ जोन के खिलाफ 7 विकेट पर 476 रन बना लिए हैं। तनय थ्यागराजन 32 और गुरजपनीत सिंह 11 रन पर नाबाद हैं। सेमीफाइनल-1: नॉर्थ जोन Vs साउथ जोन ग्राउंड-ए में नॉर्थ जोन ने फील्डिंग चुनी। टी-ब्रेक तक साउथ जोन ने पहली पारी में 7 विकेट पर 476 रन बना डाले हैं। तनय थ्यागराजन 32 और गुरजपनीत सिंह 11 रन पर नाबाद हैं। ओपनर तन्मय अग्रवाल (43 रन) और नारायण जगदीसन (197 रन) ने 103 रन की शतकीय साझेदारी करके टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। फिर देवदत्त पडिक्कल (57 रन) ने फिफ्टी लगाई और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। मिडिल ऑर्डर में रिकी भूई ने (54 रन) अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम स्कोर 400 पार पहुंचा दिया। सलमान निजार ने 29 रन बना। नॉर्थ जोन से निशांत सिंधु ने 3 विकेट लिए। अंशुल कम्बोज को 2 विकेट मिले। सेमीफाइनल-2: वेस्ट जोन vs सेंट्रल जोन वेस्ट जोन 438 रन पर ऑलआउट, गायकवाड ने 184 रन बनाए ग्राउंड बी में वेस्ट जोन ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम पहली पारी में 438 रन बनाकर आउट हो गई। 10 रन के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल (4 रन) और हारविक देसाई (1 रन) के रूप में ओपनर्स के आउट होने के बाद नंबर-3 पर उतरे आर्या देसाई ने फिर ने 39 रन बनाकर टीम को 100 रन के करीब पहुंचा दिया। गायकवाड डबल सेंचुरी लगाने से चूके ऋतुराज गायकवाड ने 184 रन की पारी खेली। गायकवाड ने 25 चौके लगाए। उनके सामने श्रेयस अय्यर 25 और शम्स मुलानी 18 रन बनाकर आउट हो गए। गायकवाड ने फिर तनुष कोटियान के साथ पारी संभाली और टीम को 300 के पार पहुंचा दिया। गायकवाड 184 रन बनाकर आउट हुए। तनुष कोटियान (76 रन) और शार्दूल ठाकुर (64 रन) ने अर्धशतक जमाए हैं। सारांश जैन और हर्ष दुबे 3-3 विकेट ले चुके हैं। खलील अहमद ने 2 विकेट लिए। सेमीफाइनल के लिए चारों टीमों की प्लेइंग-11 वेस्ट जोन: शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, धर्मंद्रसिंह जडेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाला। सेंट्रल जोन: रजत पाटीदार (कप्तान), आयुष पांडे, दीपक चाहर, दानिश मालेवार, हर्ष दुबे, खलील अहमद, सारांश जैन, उपेंद्र यादव, शुभम शर्मा, यश राठौड़, यश ठाकुर। साउथ जोन: मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान), तन्मय अग्रवाल, नारायण जगदीसन, रिकी भुई, तनय त्यागराजन, वासुकी कौशिक, गुरजापनीत सिंह, देवदत्त पडिक्कल, निधिश एमडी, मोहित काले, सलमान निजार। नॉर्थ जोन: अंकित कुमार (कप्तान), शुभम खजूरिया, आयुष बदोनी, यश ढुल, निशांत सिंधु, कन्हैया वधावन, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, औकिब नबी, युद्धवीर सिंह चरक, अंशुल कंबोज।