दवा कंपनी के एमआर पर धोखाधड़ी का केस:73 हजार रुपए लेकर कंपनी छोड़ी, पैसे नहीं लौटाए

Jun 4, 2025 - 00:00
 0
दवा कंपनी के एमआर पर धोखाधड़ी का केस:73 हजार रुपए लेकर कंपनी छोड़ी, पैसे नहीं लौटाए
लखनऊ के मानक नगर थाने में एक दवा व्यवसायी ने अपने पूर्व मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। आशियाना के सेक्टर-के निवासी शांतनु श्रीवास्तव ने आलमबाग स्थित समर बिहार कालोनी में शांतनु फार्मास्यूटिकल्स नाम से दवाओं का होलसेल कारोबार करते हैं। शांतनु ने बताया कि वह लाइनेक्स लैबोरेटरीज के स्टॉकिस्ट हैं। उनके यहां राजाबाजार के रस्तोगी टोला निवासी ऋषभ रस्तोगी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के रूप में काम करता था। ऋषभ ने विभिन्न मेडिकल स्टोर्स में दवाइयां सप्लाई कीं और दुकानदारों से करीब 73 हजार रुपए वसूले। आरोप है कि ऋषभ ने यह रकम कंपनी में जमा नहीं की और दूसरी कंपनी में नौकरी कर ली। शांतनु ने कई बार ऋषभ को फोन किया, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद शांतनु ने मानक नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0