कन्नौज जिले के एक कस्बे में दिनदहाड़े बदमाश ने घर में चोरी का प्रयास किया। जिस घर में वह छत के रास्ते घुसा, उसके में गेट में ताला लगा हुआ था। छत से घर के अंदर कूदते हुए आसपास के युवकों ने देख लिया। भागते समय उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। बताया गया कि बदमाश हिस्ट्रीशीटर है। घटना ठठिया कस्बे की है। यहां के रहने वाले राहुल कनौजिया सुबह अपने काम पर चले गए थे। दोपहर के समय उनकी पत्नी सरोजनी घर में ताला डालकर मार्केट चलीं गईं। इस बीच मकान में ताला पड़ा देखकर एक युवक छत पर चढ़ गया, जहां से वह कमरे में पहुंचा। उसने अलमारी का ताला तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन तब तक घर के बाहर शोरगुल सुनाई पड़ गया। ऐसे में चोरी किए बिना ही भागने के प्रयास में उसने छत से छलांग लगा दी। तभी वहां मौजूद युवकों ने उसे दबोच लिया। पिटाई करते हुए बदमाश को ठठिया थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम छविराम राजपूत बताया, जोकि सौरिख थाने की नादेमऊ चौकी क्षेत्र के चटोरापुर गांव का निवासी है। उधर चोरी की सूचना पर घर पहुंची महिला सरोजनी ने कार्यवाही के लिए पुलिस को तहरीर दी है। हिस्ट्रीशीटर निकला बदमाश ठठिया में चोरी का प्रयास करते पकड़े गए युवक का जब मोबाइल चेक किया गया तो उसमें नादेमऊ चौकी इंचार्ज का नम्बर सेव था। जब उनसे संपर्क किया गया तो पता चला कि युवक हिस्ट्रीशीटर है और चौकी पुलिस को उसकी तलाश थी। फिलहाल ठठिया पुलिस उसे पकड़ कर थाने ले गई।