दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद शाहजहांपुर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यात्रियों के बैग और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई। दिल्ली में हुए ब्लास्ट में कई लोगों की मौत हुई है और अनेक घायल हुए हैं, जिसके बाद पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। इसी क्रम में एसपी राजेश द्विवेदी के साथ एसपी ग्रामीण, एसपी सिटी और भारी पुलिस बल ने शाहजहांपुर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में गश्त की। पुलिस टीम ने सबसे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचकर यात्रियों से पूछताछ की और उनके सामान की गहनता से तलाशी ली। इसके बाद पुलिस बल रोडवेज बस अड्डे पहुंचा, जहां भी इसी तरह का चेकिंग अभियान चलाया गया। हालांकि, इस दौरान कोई संदिग्ध व्यक्ति या आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। एसपी राजेश द्विवेदी ने परिसर के प्रत्येक महत्वपूर्ण बिंदु, प्रवेश द्वार, प्रतीक्षालयों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने तैनात पुलिस बल को सतर्कता और गश्त बढ़ाने, हर संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने, तथा आमजन में सुरक्षित वातावरण बनाए रखने के लिए संवेदनशील तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता, पैदल गश्ती बढ़ाने और भीड़भाड़ वाले स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती पर भी विशेष जोर दिया गया। एसपी ने आम जनता से अपील की है कि कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। उन्होंने यह भी कहा कि शाहजहांपुर पुलिस किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और जिले में शांति व सुरक्षा बनाए रखने के लिए निरंतर सतर्क व सक्रिय है।