दिल्ली में आतंकी हमले की सूचना के बाद अमरोहा जिले में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। दिल्ली के लाल कुएं के पास आतंकी हमले की जानकारी मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार आनंद के निर्देश पर जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एसपी अमित कुमार आनंद खुद पुलिस बल के साथ सड़कों पर उतरकर चेकिंग अभियान का जायजा ले रहे हैं। दिल्ली से अमरोहा आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है। पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलने पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।