दिल्ली से मजदूरी करके लौटा युवक:कासगंज में घर के बाहर चारपाई पर मिला शव, परिवार में शोक

Aug 8, 2025 - 15:00
 0
दिल्ली से मजदूरी करके लौटा युवक:कासगंज में घर के बाहर चारपाई पर मिला शव, परिवार में शोक
कासगंज के ढोलना कोतवाली क्षेत्र में एक 28 वर्षीय युवक का शव उसके घर के बाहर चारपाई पर मिला। मृतक की पहचान कस्बा बिलराम निवासी जुगेंद्र के रूप में हुई है। जुगेंद्र दिल्ली में मजदूरी का काम करता था और बीती देर रात ही वह दिल्ली से अपने घर लौटा था। सुबह परिवार वालों ने उसे घर के बाहर चारपाई पर मृत अवस्था में पाया। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक के परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक की अचानक मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवार में चीख-पुकार का माहौल है। मृतक के बड़े भाई ने बताया कि जुगेंद्र कल रात ही दिल्ली से घर लौटा था और सुबह उसका शव मिला।पुलिस अब मृत्यु के कारणों की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0