दिवाली पर रियल एस्टेट में रहा बूम:मेरठ सहित एनसीआर में प्रॉपर्टीज़ की रही काफी मांग

Oct 31, 2025 - 21:00
 0
दिवाली पर रियल एस्टेट में रहा बूम:मेरठ सहित एनसीआर में प्रॉपर्टीज़ की रही काफी मांग
दिवाली और पंचदीप पर्व के अवसर पर मेरठ सहित पश्चिमी यूपी और एनसीआर में प्रॉपर्टी सेक्टर में काफी बूम रहा। रियल स्टेट में रेडी टू मूव घरों की काफी मांग रही। जिसका असर भी देखने मिला। रियल स्टेट कारोबारियों के अनुसार फेस्टिव सीजन में सबसे ज्यादा हाउसिंग यूनिट पश्चिमी यूपी और एनसीआर में बिके हैं। जो पिछले सालों की तुलना में कहीं ज्यादा है। शुक्रवार को रियल स्टेट कारोबारियों ने इसकी जानकारी ऑनलाइन मीटिंग में दी। जिसमें मेरठ के कारोबारी भी शामिल हुए। बड़े डेवलपर्स का दबदबा एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, सूचीबद्ध डेवलपर्स ने इस बार छोटे खिलाड़ियों की तुलना में कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है। बिक्री और बुकिंग दोनों में साल-दर-साल 10 से 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। बिजनेस में रहा जंप क्रेडाई वेस्टर्न यूपी के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने कहा, धनतेरस और दिवाली के दौरान घर खरीदने की परंपरा इस बार रिकॉर्ड स्तर पर दिखी। सिर्फ नोएडा और ग्रेटर नोएडा में करीब 30 प्रतिशत तक जंप दर्ज किया गया है। निराला वर्ल्ड के सीएमडी सुरेश गर्ग ने कहा,“त्योहारों का यह सीजन डेवलपर्स के लिए उम्मीद से बेहतर रहा। लग्ज़री सेगमेंट बना मार्केट लीडर केडब्ल्यू ग्रुप के डायरेक्टर पंकज कुमार जैन ने बताया, इस बार एनसीआर में लग्ज़री सेगमेंट ने बाजार को आगे बढ़ाया है। ₹1.5 करोड़ से ₹3 करोड़ तक के घरों की मांग में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। एग्जॉटिका हाउसिंग के सीएमडी दिनेश जैन ने बताया, नोएडा और ग्रेटर नोएडा का इंफ्रास्ट्रक्चर पिछले कुछ सालों में काफी बेहतर हुआ है। चौड़ी सड़कों, मेट्रो कनेक्टिविटी और नए एक्सप्रेसवेज़ ने बाजार को नई ऊर्जा दी है। आरजी ग्रुप ने दर्ज की मजबूत ग्रोथ आरजी ग्रुप के डायरेक्टर हिमांशु गर्ग के अनुसार, फेस्टिव सीजन हमेशा से रियल एस्टेट सेक्टर के लिए पॉजिटिव रहा है। इस बार भी वही जोश देखने को मिला। डिलिजेंट ग्रुप के सीओओ ले. क. अश्वनी नागपाल (रि.) ने बताया, त्योहारी सीजन एनसीआर रियल एस्टेट के लिए बहुत अच्छे संकेत लेकर आया है। रेनॉक्स ग्रुप के चेयरमैन शैलेन्द्र शर्मा ने कहा, “इस फेस्टिवल सीजन में घर खरीदारों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। मिला शानदार रिस्पॉन्स आशीष भूटानी, सीईओ, भूटानी ग्रुप ने कहा, “नोएडा का व्यावसायिक परिदृश्य तेज़ी से विकसित हो रहा है। इस बदलाव को दर्शाते हुए, नोएडा के नए ज़माने के मॉल और मिश्रित उपयोग वाले स्थान शहरी जीवन को नई परिभाषा दे रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0