रोशनी के पर्व का वेलकम करने के लिए देवाधिदेव की नगर काशी सज-धजकर तैयार है। इसके लिए शहर के सभी शोरूम्स, मॉल और प्रतिष्ठान रंग-बिरंगी लाइटों से जगमग कर रहा है। इसकी झलक रविवार को दिखी। खुशियों की फुलझड़ियां छूटी तो आतिशबाजी की रोशनाई फूटी। छोटी दीपावली के पहले धनतेरस पर मार्केट में ठसाठस भीड़ रही, वहीं छोटी दीपावली पर भी मार्केट में बंपर खरीदारी हुई। धनतेरस के दूसरे दिन भी हजारों वाहनों की डिलीवरी की गयी। दुकानों में आकर्षक डिजाइन के दिए, रंग-बिरंगी मोमबत्तियां, इलेक्ट्रिक लाइटें, तोरण, बंधनवार, पूजा सामग्री, गिफ्ट पैक और घर सजाने की सामग्रियों की भरमार है। ग्राहकों की भीड़ लगातार बढ़ रही है और हर कोई अपने घर को सजाने और खुशियां मनाने की तैयारी में जुटा है। वीडियो देखनें के लिए तस्वीर पर क्लिक करें.....