विमेंस वर्ल्ड कप विजेता टीम की सदस्य अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस की बदौलत प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं आगरा की दीप्ति शर्मा के स्वागत के लिए तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। दीप्ति के घर में पुताई हो रही है। रास्ते में होर्डिंग लगाए गए हैं। दीप्ति के 11 नवंबर को आगरा आने की उम्मीद है। दो नवंबर को नवी मुंबई में विमेंस वर्ल्ड कप का फाइनल हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से फाइनल हराकर पहला वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। इसमें आगरा की दीप्ति शर्मा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनी थी। भारत की जीत के बाद दीप्ति के घर में शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है। दीप्ति इन दिनों उज्जैन में है। वहां से वो आगरा आएगी। दीप्ति के घरवालों का कहना है कि दीप्ति सोमवार तक आगरा आ सकती है, अभी डेट फाइनल नहीं हुई है। लेकिन स्वागत के लिए तैयारियां पूरे उत्साह से चल रही हैं। अवधपुरी में दीप्ति के घर में पुताई हो रही है। पूरे घर में सफाई चल रही है। मां सुशीला शर्मा का कहना है कि शादी सा माहौल है। पूरे घर में लाइटें लगाई जाएंगी। मैं उसका इंतजार कर रही हूं, वो आएगी और मैं उसे गले लगाऊंगी। वो हमारे घर की देवी है। लक्ष्मी है। सभी उसका इंतजार कर रहे हैं। उसकी बहन, भाई, उसकी भांजी हम सब तैयार हैं। पिता श्रीभगवान शर्मा ने बताया कि प्रशासन और पुलिस से लगातार बातचीत हो रही है। पहले एमजी रोड पर रोड शो की तैयारी थी, लेकिन एमजी रोड पर मेट्रो के काम के चलते ऐसा नहीं हो पाएगा। रोड शो के रूट को अभी फाइनल नहीं किया गया है। दीप्ति को पसंद है घर का खाना
दीप्ति की मां सुशीला शर्मा का कहना है कि मेरी बेटी किसी चीज को लेकर जिद नहीं करती। उसे घर का सादा खाना पसंद है। वो दाल-चावल भी बहुत शौक से खाती है। वहीं पिता श्रीभगवान शर्मा का कहना है कि दीप्ति के हाथ का चिड़वा खाने के लिए हम इंतजार कर रहे हैं। क्रिकेट एसोसिएशन कर रही तैयारी
भाई प्रशांत ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) की तर्ज पर भव्य रोड शो करने का मन बनाया है। इसकी रूपरेखा भी तय कर ली गई है। उनके स्वागत में प्रमुख जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक-पुलिस अधिकारी, खेल से जुड़ी हस्तियां और बड़ी संख्या में खिलाड़ी शामिल होंगे। दीप्ति के आने के अगले दिन रोड शो होगा। डेट और रूट अभी तय नहीं हुआ है, इसके लिए लगातार प्रशासन से मीटिंग हो रही हैं। पहले जानते हैं दीप्ति की कॉलोनी में कैसा है माहौल
आगरा की अवधपुरी कॉलोनी अब कोई आम कॉलोनी नहीं रही। पहले इस कॉलोनी की पहचान अर्जुन अवार्डी क्रिकेटर दीप्ति शर्मा के नाम से थी। मगर, अब ये वर्ल्ड कप विजेता टीम की खिलाड़ी के नाम से पहचानी जाने लगी है। चूंकि, दीप्ति की कामयाबी पर बधाई देने के लिए मंत्रियों और वीआईपी लोगों का इस कॉलोनी में आना-जाना लगा हुआ है, इसलिए यहां साफ-सफाई चाक-चौबंद है। दीप्ति का परिवार इस कॉलोनी में साल 2000 में आया था। तब दीप्ति बहुत छोटी थीं। थोड़ी बड़ी हुईं तो इसी कॉलोनी की गली में बल्ला थामा। तब ये गली उबड़-खाबड़ थी, अब यहां कंकरीट की चमचमाती सड़क है। टीम इंडिया की जीत के बाद इस कॉलोनी में जश्न का माहौल है। लोग दीप्ति के घर बधाई देने लगातार पहुंच रहे हैं। हर घर में अब दीप्ति की ही चर्चा है। लोग दीप्ति के घर लौटने का इंतजार कर रहे हैं। ताकि पूरी कॉलोनी अपनी बेटी का स्वागत कर सके। मां बोली- पहले भाई, फिर दीप्ति की शादी
मां सुशीला शर्मा ने बताया- दीप्ति घर के कामकाज में खूब हाथ बंटाती है। चिवड़ा बहुत अच्छा बनाती है। हम लोग हर दिन वो स्वाद मिस करते हैं। जब वो घर पर होती है तो कहती है मम्मा, आप बैठो। फिर खुद किचन में जाकर चाय ले आएगी, खाना भी ले जाएगी। उसके हाथ के बने चिवड़े हम याद ही करते रहते हैं। पराठे, रोटी, दाल, सब्जी, रायता...सब बना लेती है। ऐसी कोई चीज नहीं है जो उसे बनाना न आता हो। शादी की बात हुई तो उन्होंने कहा- बेटी की शादी के लिए बहुत रिश्ते आ रहे हैं। उन्होंने कहा, पहले दीप्ति के बड़े भाई की तो शादी कर लूं। उसके बाद दीप्ति के बारे में सोचूंगी। अभी घर में बहू आई नहीं है। बेटी की शादी के बारे में कैसे सोचूं? पिता ने दीप्ति से कहा- कभी घमंड मत करना
पिता श्रीभगवान शर्मा कहते हैं- वर्ल्ड कप जीतने के बाद जब बेटी से बात हुई तो मैंने उससे यही कहा कि बेटा तुम कितने भी बड़ी खिलाड़ी हो जाओ। कितनी ही बड़ी स्टार बन जाओ...घमंड मत करना। जैसी रही हो, वैसी ही रहना। किसी को महसूस न हो कि ये बहुत बड़ी स्टार हो गई है। उन्होंने कहा- दीप्ति जब घर पर आती है तो आस-पड़ोस के लोगों को लगता ही नहीं, ये वही दीप्ति है जो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। हमने उससे कहा है कि बनावटी जीवन मत जीना। बड़ी विनम्रता और आदर भाव से सभी का सम्मान करना। दीप्ति के पिता ने बताया- हमारे पास कई फोन आ रहे हैं कि हम दीप्ति का सम्मान करना चाहते हैं। 2017 में जब भारतीय महिला टीम वर्ल्ड कप की रनरअप रही थी, तब भी उसका बहुत सम्मान हुआ था। रोड शो निकाला था। भाई बोला- दीप्ति ने मेरा सपना पूरा किया
दीप्ति के भाई सुमित शर्मा क्रिकेट एकेडमी चलाते हैं। वह खुद भी क्रिकेट खेले हुए हैं। उनका कहना है- मैं अंडर 16, अंडर 19, वीनू मांकड, सीके नायडू टूर्नामेंट खेला हुआ हूं। एक समय के बाद मुझे लगा कि क्रिकेट में मेरे लिए अब आगे कुछ नहीं दिख रहा तो मैंने अपने सपनों को दीप्ति में जीने की कोशिश की। उन्होंने कहा- जो सपना मैं पूरा नहीं कर सका, वह दीप्ति पूरा करेगी। इसलिए कोच के तौर पर उस पर पूरा ध्यान दिया। दरअसल, सुमित शर्मा क्रिकेट खेला करते थे और हर दिन स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस के लिए जाते थे। उन्हें देखकर दीप्ति का भी क्रिकेट में इंटरेस्ट डेवलप हुआ। शुरुआत में घर पर ही भाई से ट्रेनिंग लेने लगीं। उसके बाद जब भाई स्टेडियम जाता तो जिद करके वो भी स्टेडियम जाने लगी। हालांकि, स्टेडियम में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिलता। ऐसे में वो किनारे बैठकर घंटों नेट-प्रैक्टिस देखती रहतीं। वर्ल्ड कप फाइनल में दीप्ति शर्मा की परफॉर्मेंस... दीप्ति इस वर्ल्ड कप की टॉप विकेट टेकर
दीप्ति विमेंस वर्ल्ड कप के एक सीजन में भारत की हाईएस्ट विकेट टेकर दीप्ति शर्मा विमेंस वर्ल्ड कप के एक सीजन में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वालीं बॉलर बनीं। उनके नाम अब 22 विकेट रहे। दीप्ति ने शशिकला कुलकर्णी का रिकॉर्ड ब्रेक किया। उन्होंने 1981 में 20 विकेट लिए थे। वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला टीम PM मोदी से मिलेगी
विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने के 3 दिन बाद भारतीय महिला टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी। टीम मंगलवार की शाम PM मोदी के साथ डिनर करेगी। खिलाड़ी मुंबई से स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली पहुंच चुकी हैं। मुलाकात को लेकर ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कहा, 'हम जल्द तय करेंगे कि प्रधानमंत्री मोदी को बतौर टीम क्या गिफ्ट दिया जाए। टीम की साइन की हुई जर्सी या बैट।' योगी सरकार देगी इनाम
दीप्ति शर्मा को योगी सरकार भी सम्मानित करेगी। दीप्ति को डेढ़ करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। शासनादेश के मुताबिक, विश्वकप विजेता टीम में शामिल यूपी के खिलाड़ी को डेढ़ करोड़, उपविजेता टीम का हिस्सा होने पर 75 लाख और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम का सदस्य होने पर 50 लाख रुपए देने का प्रावधान है। -----------------------
ये खबर भी पढ़ें...
वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला टीम PM मोदी से मिलेगी; स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली पहुंचीं; दीप्ति बोलीं- उन्हें क्या गिफ्ट दें, जल्द तय करेंगे विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने के 3 दिन बाद भारतीय महिला टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी। टीम मंगलवार की शाम PM मोदी के साथ डिनर करेगी। खिलाड़ी मुंबई से स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली पहुंच चुकी हैं।' मुलाकात को लेकर ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कहा, 'हम जल्द तय करेंगे कि प्रधानमंत्री मोदी को बतौर टीम क्या गिफ्ट दिया जाए। टीम की साइन की हुई जर्सी या बैट।' पढ़िए पूरी खबर