शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र में दुकान से सामान न खरीदने को लेकर हुए विवाद में एक परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए। घटना बंतारा गांव की है। मनोज के परिवार ने आरोप लगाया कि वह अपने घर के पास की एक परचून की दुकान से सामान खरीदते हैं। पास में स्थित दूसरी परचून और मिठाई की दुकान के मालिक से इसी बात को लेकर विवाद होता था। बीती रात जब युवक सामान खरीदने जा रहा था। तब दुकानदार ने उसके साथ गाली-गलौज की। विरोध करने पर दुकानदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में मनोज, उनकी पत्नी सुनीता, बहन सुदामा, शिवम और शुभम घायल हो गए। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के कुल छह लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। एक पक्ष की तहरीर मिल गई है और एफआईआर दर्ज की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।