दुद्धी। आगामी त्योहारो के मद्देनज़र क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के दिशा-निर्देशन में शनिवार की शाम दुद्धी पुलिस ने क्षेत्राधिकारी राजेश राय के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान दुद्धी कस्बे और आसपास के मुख्य मार्गों पर आने-जाने वाले वाहनों की कड़ी निगरानी की गई। चार पहिया वाहनों से हटाई गई ब्लैक फिल्म, डिग्गियों की भी तलाशी चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चार पहिया वाहनों से ब्लैक फिल्म हटवाई गई। साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर नज़र रखते हुए सभी वाहनों की डिग्गियों को खोलकर बारीकी से जांच की गई। पुलिस टीम ने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की चेतावनी दी और आवश्यक दस्तावेज साथ रखने की सलाह दी। बिना हेलमेट व नंबर प्लेट वाले बाइक सवारों पर कसा शिकंजा अभियान के दौरान बिना हेलमेट और बिना नंबर प्लेट वाले दोपहिया वाहनों को रोका गया। कई चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई और उन्हें सख्त हिदायत दी गई कि अगली बार बिना हेलमेट न चलें तथा गाड़ी के सभी कागजात साथ रखें। भारी पुलिस बल के साथ प्रभारी निरीक्षक भी रहे मौजूद इस विशेष अभियान में प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह स्वयं पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे। दुद्धी की मुख्य सड़कों और चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जिससे आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई और अवैध गतिविधियों पर रोक लगी। संदिग्धों पर रहेगी पैनी नज़र पुलिस अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों पर पुलिस की विशेष नज़र रहेगी। उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और पुलिस जांच में सहयोग करने की अपील की।