कांवड़ यात्रा में जब बड़ी-बड़ी कांवड़ लाने की होड़ मची है, ऐसे में गाजियाबाद की आकांक्षा दुनिया की सबसे छोटी कांवड़ लेकर आ रही हैं। ये कांवड़ 2 टॉयज (खिलौने) से बनी है। इसमें एक लकड़ी का बुलडोजर और दूसरी प्लास्टिक की जीप है। इसके ऊपर सिर्फ 108 ML गंगाजल छोटी–छोटी तीन कैन में भरा हुआ है। पेशे से ब्यूटी आर्टिस्ट आकांक्षा जन्म से ही ट्रांसजेंडर हैं। VIDEO देखिए...