मंझनपुर थाना क्षेत्र के डडैचा गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। दुर्गा पूजा पंडाल में सफाई के दौरान 25 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गुड्डू मौर्य के रूप में हुई है। वह मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता था और दुर्गा पूजा के लिए अपने गांव आया था। गुरुवार सुबह करीब 6 बजे वह रोज की तरह पूजा पंडाल में सफाई करने गया था। पंडाल में सफाई के दौरान जब गुड्डू ने पंखा सरकाया, तब वह करंट की चपेट में आ गया। वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। पंडाल में मौजूद लोगों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजन और ग्रामीण गंभीर हालत में गुड्डू को जिला अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के चार भाई हैं। घटना के बाद से पूरे गांव में शोक का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।