नायक नगर, मोहिबुल्लापुर स्थित श्री दुर्गा मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मथुरा से पधारे कथा व्यास कृष्ण कुमार शास्त्री ने कृष्ण जन्मोत्सव की कथा श्रवण कराकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। महिलाओं ने एक कुंतल फूलों की बरसात कर उत्सव को और भव्य बना दिया। पूरे पंडाल को फूलों एवं गुब्बारों से सजाया गया था। भक्तों को मक्खन, केशर मिश्री का प्रसाद एवं बधाई की थैली वितरित की गई।मुख्य आयोजक पंडित छोटे लाल तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को गोवर्धन महोत्सव पर 56 परिवारों द्वारा 56 व्यंजन का भोग लगाया जाएगा। इस अवसर पर सरवन मिश्रा, मनोज जैन, राजेश चंद्र अग्रवाल, अखिलेश कुमार अग्रवाल, उमेश टंडन, राम जी अग्रवाल, रुचि मिश्र, शुचि बाजपेई, कोमल शुक्ला, रेनू अग्रवाल, नीतू जैन सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित थे।