देवरिया थाने में दो पक्षों में मारपीट:गौरीबाजार थाना परिसर में हुई घटना, पुलिस ने शांत कराया

Sep 26, 2025 - 15:00
 0
देवरिया थाने में दो पक्षों में मारपीट:गौरीबाजार थाना परिसर में हुई घटना, पुलिस ने शांत कराया
देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना परिसर में गुरुवार देर शाम दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। सांडा गांव से आए ये दोनों पक्ष एक मामूली विवाद को लेकर थाने में ही भिड़ गए। इस दौरान पुरुष और महिलाओं ने एक-दूसरे पर हमला किया, जिसमें महिलाओं ने भी एक-दूसरे के बाल खींचे। घटना के बाद थाना परिसर में तनाव का माहौल बन गया। इस हंगामे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे थाने के भीतर ही दोनों पक्ष मारपीट कर रहे हैं। पुलिसकर्मियों को बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित करना पड़ा। पुलिस के अनुसार, सांडा गांव के दो परिवारों के बीच किसी छोटी सी बात को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे थे। थाने पहुंचते ही उनके बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए और बात हाथापाई तक पहुंच गई, जिससे पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। पुलिसकर्मियों ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों को अलग किया और स्थिति को शांत कराया। इसके बाद, शांति भंग करने के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। थाना परिसर जैसी सुरक्षित जगह पर इस तरह की घटना ने कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए गांव में निगरानी बढ़ा दी गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0