देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के दीनापर गांव में शनिवार शाम दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। मृतकों की पहचान बिजेंद्र चौहान (25) पुत्र शिवनाथ चौहान, निवासी विजयपुर, गोपालगंज (बिहार) और रवि गुप्ता (22) पुत्र रामप्रीत गुप्ता, निवासी अमिला बाजार, घोसी, मऊ (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। रवि गुप्ता अपने भाई की शादी के कार्ड बांटने देवरिया आए हुए थे। दूसरी बाइक पर रवि के साथ प्रिंस सिंह उर्फ स्मिथ प्रिंस (24) पुत्र रमेश सिंह भी सवार थे। वह गंभीर रूप से घायल हुए हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने वहां रवि गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। उपचार के दौरान बिजेंद्र चौहान की भी मौत हो गई, जबकि प्रिंस सिंह का इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस और गौरीबाजार थाने की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिलों को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह हादसा तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग के कारण हुआ प्रतीत होता है। पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है।