देवरिया में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल:अपराध और तस्करी रोकने के लिए 56 पुलिसकर्मियों की नई तैनाती

Sep 26, 2025 - 12:00
 0
देवरिया में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल:अपराध और तस्करी रोकने के लिए 56 पुलिसकर्मियों की नई तैनाती
देवरिया के नए पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने जिले में अपराध नियंत्रण, शराब और पशु तस्करी को रोकने के लिए पुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल किया है। गुरुवार की देर रात 56 पुलिसकर्मियों को जिले के विभिन्न थानों और कोतवाली में नई तैनाती दी गई। शासन स्तर पर जिले में शराब और पशु तस्करी की घटनाओं को देखते हुए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर को हटाया गया था। उनकी जगह अलीगढ़ से एसपी संजीव सुमन को लाया गया। एसपी सुमन ने पदभार संभालते ही अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की रणनीति बनाई। बिहार बॉर्डर से सटे इलाकों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इन क्षेत्रों में सक्रिय पुलिस बल तैनात किया जाएगा। निरीक्षक सुरेश कुमार वर्मा को सदर कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। कांस्टेबल अनूप कुमार को रामपुर कारखाना, अवनीश पांडे को बरहज, मायाशंकर चौबे को सरौली और शिवनाथ यादव को खुखुंदू थाने में तैनात किया गया है। रवि प्रसाद और आकांक्षा पटेल को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में लगाया गया है। पुलिस लाइन के कई हेड कांस्टेबल और कांस्टेबलों को बघौचघाट, बरियारपुर, भटनी, भाटपार रानी, खामपार, श्रीरामपुर, बनकटा और लार थानों में भेजा गया है। एसपी संजीव सुमन ने कहा कि यह फेरबदल जिले की कानून व्यवस्था को मजबूत करने और सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए किया गया है। सभी पुलिसकर्मियों को सजग रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0