देवरिया जिले के महुआडीह थाना क्षेत्र के फुलेहरा में बृहस्पतिवार रात को एक बड़ी बिजली दुर्घटना हुई। यहां 33 हजार केवी का तार टूटकर गिर गया, जिससे आग लग गई। इस घटना से दो विद्युत उपकेंद्रों की बिजली आपूर्ति लगभग 12 घंटे तक बाधित रही। कुशीनगर के कसया डिविजन से देसही देवरिया के इमिलिया विद्युत उपकेंद्र को आने वाली 33 हजार केवी की लाइन रात करीब 11 बजे फुलेहरा गांव के पास टूट गई। इस लाइन से रामपुर कारखाना के पांडेय चक उपकेंद्र को भी बिजली आपूर्ति की जाती है। तार टूटने के बाद भी कसया से बिजली आपूर्ति जारी रही। निगमकर्मियों के लगातार फोन करने पर करीब 20 मिनट बाद आपूर्ति बंद की गई। इमिलिया के अवर अभियंता इरफानुल्लाह अंसारी के अनुसार, तार टूटने से लगी आग में दो सांप भी जल गए। शुक्रवार दोपहर को निगमकर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी। इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बिजली न होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।