देवरिया में वित्तीय अनियमितता के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। देसही ब्लॉक के ADO पंचायत चंद्र प्रकाश मिश्रा को 44 लाख रुपए से अधिक की वित्तीय अनियमितता के आरोप में पद से हटा दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय ने यह कार्रवाई की है। मामला तब सामने आया जब भटनी ब्लॉक में सचिव पद पर तैनाती के दौरान कई ग्राम पंचायतों में खर्च किए गए सरकारी धन का विवरण विभाग को नहीं मिला। ऑडिट के दौरान वित्तीय अनियमितता के प्रमाण मिले। CDO प्रत्यूष पांडेय ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की। प्रारंभिक जांच में अनियमितता की पुष्टि होने पर ADO पंचायत को देसही ब्लॉक से हटाकर जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। चंद्र प्रकाश मिश्रा अब ऑडिट आपत्ति के निस्तारण तक DPRO कार्यालय में रहेंगे। इस दौरान वे किसी ब्लॉक का कार्यभार नहीं संभालेंगे। विभागीय सूत्रों के अनुसार, जांच में आरोप सही पाए जाने पर और बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जा सकती है। विभाग ने वित्तीय लेन-देन के सभी दस्तावेज और खर्च का ब्यौरा एकत्र करना शुरू कर दिया है। इससे ऑडिट आपत्ति का उचित निस्तारण किया जा सकेगा।