देवरिया युवती का फंदे से लटकता मिला शव:मां से कमरे में सोने की बात कहकर गई, मोबाइल जब्त

Aug 13, 2025 - 00:00
 0
देवरिया युवती का फंदे से लटकता मिला शव:मां से कमरे में सोने की बात कहकर गई, मोबाइल जब्त
देवरिया के बरहज क्षेत्र के समोगर गांव में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार को युवती का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। काजल बरांव में एक दुकान पर सेल्समैन का काम करती थी। काजल रामअधार चौरसिया की पुत्री थी। वह तीन बहनों में सबसे छोटी थी। उनकी दोनों बड़ी बहनें विवाहित हैं और अपने-अपने ससुराल में रहती हैं। घटना से पहले काजल ने अपनी मां अन्नपूर्णा देवी से घबराहट होने की बात कही थी। इसके बाद वह अकेले कमरे में सोने चली गई। घटना की सूचना मिलते ही एसआई चंद्रशेखर सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ काजल का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है। इंस्पेक्टर अनिल कुमार के अनुसार शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया और आसपास के लोग भी जमा हो गए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0