शाहजहांपुर में शराब पीने के बाद दोस्तों के बीच हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई। 55 वर्षीय धर्मपाल अपने दोस्त के घर घायल अवस्था में मिले थे, जिन्हें अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने दोस्त पर मारपीट का आरोप लगाया है। यह घटना मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गौटिया बानगांव की है। धर्मपाल अपने साझेदार टुईया के खेत पर एक झोपड़ी बनाकर रहते थे और कई दिनों तक वहीं रुकते थे। रविवार रात धर्मपाल ने एक दोस्त के साथ शराब पी थी, जिसके बाद उनके बीच झगड़ा हुआ और दोस्त ने उनके साथ मारपीट की। मारपीट के बाद धर्मपाल अपने दोस्त के घर चले गए थे। सोमवार सुबह धर्मपाल के साझेदार ने उनके बेटों को मारपीट की जानकारी दी। बेटे जब आरोपी दोस्त के घर पहुंचे तो धर्मपाल वहां घायल हालत में मिले। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि धर्मपाल दो दिन पहले घर से निकले थे और एक व्यक्ति के साथ खेत की साझेदारी करते थे। वह कई कई दिन घर नही आते थे। वह उसी झोपड़ी में रहते थे।उन्होंने आरोपी दोस्त के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मिर्जापुर थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों दोस्त थे और शराब पीने के बाद उनके बीच मारपीट हुई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।