मेरठ में नवंबर के पहले हफ्ते के पिछले दो दिन की राहत के बाद एनसीआर की हवा एक बार फिर दूषित होने लगी है। शुक्रवार को मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स AQI 241 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है। दीपावली के बाद कुछ दिनों तक चली तेज हवाओं से प्रदूषण में कमी आई थी, लेकिन अब एक बार फिर स्मॉग और धूल ने शहर की हवा को प्रदूषित कर दिया है। तापमान में भी आने लगी गिरावट
नवंबर की शुरूवात से ही मौसम में ठंडक बढ़ने लगी है। सुबह और रात के समय सर्दी महसूस की जा रही है। तापमान गिरने के साथ ही लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं। बच्चे अब सर्दी की ड्रेस में स्कूल जाते दिखाई दे रहे हैं। अभिभावकों भी बच्चों को गर्म जैकेट और मफलर पहनाकर स्कूल भेज रहे हैं। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की मौसम वेधशाला के अनुसार, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक डॉ. यू.पी. शाही ने बताया कि तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहेगा। चिकित्सकों ने लोगों को बदलते मौसम में सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में पूरी बाजू के और गर्म कपड़े पहनें, ताकि मौसमी बीमारियों से बचाव हो सके। शहर के केंद्रों पर AQI गंगानगर में 206 जयभीमनगर में 256 पल्लवपुरम में 260 बेगमपुल में 266 दिल्ली रोड में 271 आसपास के जिलों में AQI बागपत में 291 गाजियाबाद में 314 मुजफ्फरनगर में 236